PM Modi addressed Nation to announce the success of Mission Shakti, India's first test of an anti satellite weapon. Congress Claims on the Mission and states, Mission Shakti took place during UPA Government. Now, Union Finance Minister Arun Jaitley slams Opposition and criticizes Clerical Objections.
मिशन शक्ति के सफल होने के बाद पीएम मोदी ने देश को संबोधित करते हुए ऐतिहासिक क्षण की जानकारी दी । इस मुद्दे पर कांग्रेस ने बीजेपी को घेरते हुए मिशन शक्ति की शुरूआत को लेकर बहस शुरू कर दी है । कांग्रेस ने कहा कि ये मिशन उनके कार्यकाल में शुरू हो चुका था और अब वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कांग्रेस के झूठ से पर्दा उठाते हुए इस अंतरिक्ष क्रांति पर बड़ा खुलासा किया है ।
#Missionshakti #Arunjaitley #Congress